कौन है भोले बाबा, हादसे के बाद कहां भागा, 30 एकड़ में आश्रम, भक्त परमात्मा बुलाते

राष्ट्रीय

हाथरस में हुए सत्संग हादसे के बाद, बाबा सूरज पाल उर्फ भोले बाबा की तलाश में पुलिस एटा और मैनपुरी समेत कुल 8 ठिकानों पर दबिश दे रही है। सूत्रों के मुताबिक, बाबा इस वक्त मैनपुरी में छिपा हुआ है और मैनपुरी के आश्रम में है। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। प्रदेश के मंत्री असीम चौधरी ने बताया कि सीएम योगी का निर्देश है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए एडीजी आगरा जोन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, जिसे 24 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है।

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़ मचने से सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. दर्जनों लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं. यह हादसा हाथरस जिले की सिकंदरा राव तहसील के रतिभानपुर गांव में हुआ है. दुर्घटना के बाद एक प्रत्यक्षदर्शी ने आजतक को बताया कि जहां धार्मिक आयोजन हो रहा था, वहां मिट्टी गीली थी. आयोजन खत्म होने के बाद जब वहां से गुरुजी जा रहे थे, तब लोग उनके पैर छूने के लिए दौड़े और भगदड़ मच गई. वहां पर मौजूद एक और व्यक्ति ने बताया कि हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने बताया है कि इस धार्मिक आयोजन में कम से कम 15,000 लोग मौजूद थे. भोले बाबा का असली नाम सूरज पाल है। वह एटा जिले के बहादुर नगरी गांव का रहने वाला है। शुरुआती पढ़ाई एटा जिले में हुई। बचपन में पिता के साथ खेती-किसानी में हाथ बंटाता था। पढ़ाई के बाद UP पुलिस में नौकरी लग गई। UP के 12 थानों के अलावा इंटेलिजेंस यूनिट में सूरज पाल की तैनाती रही।

UP पुलिस में हेड कांस्टेबल की नौकरी के दौरान 28 साल पहले सूरज पाल इटावा में भी पोस्टेड रहा। नौकरी के दौरान उसके खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज होने के बाद उसे पुलिस विभाग से बर्खास्त किया गया। जेल से छूटने के बाद उसने अपना नाम नारायण हरि उर्फ साकार विश्वहरि रख लिया और उपदेशक बन गया। लोग उसे भोले बाबा कहने लगे। उसकी पत्नी भी समागम में साथ रहती है।

बाबा का गांव में आश्रम 30 एकड़ में फैला हुआ है। जहां किसी देवता की मूर्ति नहीं है। 2014 में उसने बहादुर नगर से मैनपुरी के बिछवा में अपना ठिकाना बदल लिया और आश्रम का प्रबंधन स्थानीय प्रशासक के हाथों में छोड़ दिया।