कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार को 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही पहले वीकेंड पर फिल्म ने टोटल 38 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
बीते गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 9.25, शुक्रवार को 7 और शनिवार को 10.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। रविवार को फिल्म ने 12 करोड़ रुपए कमाए, जो इसका अब तक का हाईएस्ट कलेक्शन है।
थिएटर में सरप्राइज विजिट देने पहुंचे कार्तिक-कियारा
इसी बीच कार्तिक और कियारा मुंबई स्थित एक थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सरप्राइज विजिट पर पहुंचे। यहां फिल्म देखने लोगों ने दोनों को स्टैंडिंग ओवेशन दिया।