कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा थियेटर्स में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को लेकर ऑडियन्स के रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए हैं. किसी ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया तो कोई इस जोड़ी की तारीफ करता नहीं थक रहा है. चलिए आपको बताते हैं, सोशल मीडिया पर साल की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर क्या बवाल मचा है.
ट्विटर पर कियारा-कार्तिक की धूम
कार्तिक आर्यन और कियारा की जोड़ी के तो फैंस फिल्म भूलभुलैया 2 से दीवाने हैं. ऐसे में दोनों की इस एपिक लव स्टोरी को यूजर्स ने कितनी रेटिंग दी है. ये जानना तो बनता ही है. सत्यप्रेम की कथा ट्विटर पर ट्रेंड हो रही है. फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आउट हो गया है. यूजर्स का मानना है कि कार्तिक-कियारा की केमिस्ट्री दमदार है.
एक यूजर ने लिखा- सत्यप्रेम की कथा एक सुंदर, मनोरंजक और जीवन से जुड़ी फिल्म है, जिसमें स्पेशली कियारा का शानदार अभिनय है. फिल्म में आपने जान डाली दी. फिल्म पूरी सादगी के साथ प्यार की गहराई और मासूमियत को दर्शाती है.” वहीं एक और ने कहा- मजा आ गया. फिल्म का दिल एकदम सही जगह पर लगा है. और कियारा कितनी अच्छी लग रही हैं. उनकी कार्तिक के साथ जोड़ी बेहतरीन है. वहीं कई यूजर्स ने लिखा लंबे टाइम के बाद इतनी फ्रेश लव स्टोरी देखने को मिली है. फिल्म ब्लॉकबस्टर है.
एक और यूजर ने लिखा- किसी ऐसे इंसान को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए, जो सोशली बात करने में घबराता हो. कहानी नई है. यह फिल्म जलम की भावना या इसके बारे में बनाई जाने वाली सामाजिक धारणा पर बेस्ड है. इस टॉपिक पर अभी तक कोई मेनस्ट्रीम फिल्म नहीं बनाई गई है. बहुत खूब!
वहीं ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने भी ट्वीट कर फिल्म के फर्स्ट हाफ को काफी बांधे रखने वाला बताया है. वहीं कार्तिक की परफॉर्मेंस को बहुत प्यारा और कियारा की परफॉर्मेंस को गहराई कहा है.
सत्यप्रेम की कथा एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. कार्तिक फिल्म में सत्यप्रेम अग्रवाल और कियारा कथा कपाड़िया के लीड रोल में हैं. फिल्म दोनों की यूनीक लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म को समीर विद्वान ने डायरेक्ट किया है. बकरीद की छुट्टी को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि सत्यप्रेम की कथा अच्छी कमाई कर सकती है. फिल्म को एडवांस बुकिंग भी में भी सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था.