सऊदी अरब के एक यात्री विमान में पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त आग लग गई. आग लगने के तुरंत बाद यात्रियों और कैबिन क्रू के सभी सदस्यों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया. सऊदी एयरलाइंस 792 विमान बुधवार को जब पेशावर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ तो उसमें से धुआं निकलता दिखाई दिया. इसके तुरंत बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पायलट को इसकी जानकारी दी. साथ ही फायर एंड रेस्क्यू सर्विस को भी इसकी जानकारी दी गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आनन-फानन में इस आग को बुझाया गया. विमान से सभी यात्रियों और क्रू को सकुशल बाहर निकाला गया.
यह विमान सऊदी अरब के रियाद से पेशवार आया था. इस विमान में 275 यात्री और कैबिन क्रू के 21 सदस्य सवार थे.
#BreakingNow: पाकिस्तान पेशावर एयरपोर्ट पर विमान में लगी आग.. रियाद से आ रहे विदेशी विमान मैं लैंडिंग के दौरान लगी आग#PakistanNews #PakistanPeshawarAirport #Fire pic.twitter.com/pXksaKIsCb
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) July 11, 2024