इजराइल ने ईरान के हमलों के जवाब में आज शनिवार तड़के पलटवार किया। 3 घंटे में 20 ठिकानों पर हमले किए गए। इनमें मिसाइल फैक्ट्री और सैन्य अड्डे शामिल हैं। तेहरान के ‘इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ के पास भी हमला हुआ है। हमले स्थानीय समयानुसार देर रात 2:15 बजे शुरू हुए और तड़के 5 बजे तक जारी रहे। सऊदी अरब ने ईरान पर हमले की निंदा की है। सऊदी ने इसे ‘संप्रुभता और अंतरराष्ट्रीय कानून’ का उल्लंघन बताया है। हालांकि इस बयान में सऊदी अरब ने इजराइल का नाम नहीं लिया है। सऊदी ने सभी पक्षों से संभव बरतने की अपील की है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संघर्ष समाप्त करने को लेकर काम करने को कहा है। ईरान में हवाई सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं। इजराइली हमले के बाद इसे कुछ घंटे के लिए रोक दिया गया था। ईरान सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन ने कहा कि 11 बजे तक एयर स्पेस बंद रखेगा।