वंदे भारत से रांची टू पटना जाने में दो घंटे की बचत, लेकिन जनशताब्दी से दोगुना किराया!

राष्ट्रीय

भारतीय रेलवे लगातार देश में वंदे भारत के नेटवर्क को बढ़ाने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में कल (मंगलवार) पीएम मोदी ने देश को एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा दिया. इनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.

रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार राज्यों के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. ये ट्रेन आज से आम जनता के लिए शुरू कर दी गई है. इस ट्रेन के चलने से लोग कम समय में पटना और रांची की यात्रा कर सकेंगे. वंदे भारत चलने से पहले जनशताब्दी सबसे कम समय में पटना और रांची के बीच की दूरी तय करती थी. आइए जानते हैं जनशताब्दी या वंदे भारत एक्सप्रेस में कौन सी ट्रेन बेहतर

जनशताब्दी-वंदे भारत का किराया?
अगर आप वंदे भारत में रांची से पटना की यात्रा कर रहे हैं तो एसी चेयर कार में बुकिंग केटरिंग सर्विस के साथ बुकिंग के लिए आपको 1175 रुपये टिकट पर खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप केटरिंग सर्विस नहीं चाहते हैं तो आपको 867 रुपये खर्च करने होंगे. एग्जीक्यूटिव चेयर कार में केटरिंग सर्विस के साथ आपको टिकट पर 2110 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आप बिना केटरिंग सर्विस के बुकिंग करेंगे तो आपको 1,741 रुपये खर्च करने होंगे.

आप पटना से रांची के लिए बुकिंग कर रहे हैं तो आपको एसी चेयर कार में बुकिंग के लिए 1025 रुपये (केटरिंग सर्विस के साथ) खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप बिना केटरिंग सर्विस के साथ बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 868 रुपये खर्च करने होंगे. एग्जीक्यूटिव चेयर कार में केटरिंग सर्विस के साथ आपको टिकट पर 1930 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, बिना केटरिंग सर्विस के साथ बुकिंग के लिए 1,740 रुपये खर्च करने होंगे.

वहीं, अगर आप रांची से पटना या पटना से रांची के लिए जनशताब्दी के सेकेंड सिटिंग कोच में टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको 195 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, एसी चेयर कार में बुकिंग के लिए आपको 650 रुपये खर्च करने होंगे.

कितने समय में कवर होगी यात्रा
अगर आप वंदे भारत से यात्रा कर रहे हैं तो आप रांची से पटना की दूरी 5 घंटे 50 मिनट में पूरी कर सकते हैं. वहीं, पटना से रांची की दूरी आप 6 घंटे में पूरी कर पाएंगे. वहीं, जनशताब्दी में आप 7 घंटे 55 मिनट में पटना से रांची की दूरी कवर कर सकते हैं. जनशताब्दी हर हफ्ते में हर रोज पटना से रांची और रांची से पटना के बीच चलती है जबकि वंदे भारत हफ्ते के छह दिन पटना से रांची के बीच चलती है. मंगलवार को वंदे भारत नहीं चलती है.

क्या होगा वंदे भारत का रूट?
पटना-रांची वंदे भारत अप एवं डाउन दिशा में जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते होकर गुजरेगी.