हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी कस्बा के पास बुढ़वाल के नजदीक एक निजी स्कूल की बस कीचड़ में फंस कर पलट गई। इस हादसे में करीब 17 स्कूली बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। वही बस के पलट जाने के बाद वहां पर बच्चों की चीख-पुकार मच गई। स्कूल बस व कंडक्टर ने लोगों से हाथ जोड़कर बच्चों को निकलवाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने बच्चों को निकाल कर नांगल चौधरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया ।
गांव थनवास के एक निजी स्कूल की बस बहरोड़ रोड की तरफ से मोरूड़ गांव से बच्चों को लेकर सुबह चली थी। बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। बस बुढ़वाल के नजदीक पहुंची तो एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने बस को मुख्य रोड से साइड में उतार दिया। इस दौरान बारिश की वजह से कच्चे रास्ते में कीचड़ हो रखा था। जिसमें फंसकर बस अचानक पलट गई। इस हादसे की वजह से कई बच्चे बस के अंदर फस गए तथा उनको चोटें आई।
अनेक बच्चों को कंडक्टर और ड्राइवर ने निकाल दिया। जिसके बाद वहां से गुजर रहे ग्रामीणों के सामने हाथ जोड़कर कंडक्टर व ड्राइवर ने बस में फंसे हुए अन्य बच्चों को भी निकाला। ग्रामीणों ने बच्चों को नांगल चौधरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां बच्चों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई।
इस हादसे में करीब 17 बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए थे। वही बस हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों में भी हड़कंप मच गया तथा अस्पताल में अनेक परिजन एकत्र हो गए।