महाराष्ट्र के अंबरनाथ से दिल दहला देने वाली दुर्घटना सामने आई है. अंबरनाथ पूर्व के ग्रीन सिटी परिसर क्षेत्र में सोमवार सुबह छात्रों को ले जा रही एक स्कूल बस रिवर्स लेते समय हादसे का शिकार हो गई. गनीमत रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं आई.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक ने बस को रिवर्स लिया था. इसी दौरान अनियंत्रित बस पलट गई. बस पटलते ही चीख पुकार मच गई. आनन-फानन लोगों ने बच्चों को सुरक्षित निकालना शुरू किया. सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया.
ठाणे से सटे अंबरनाथ शहर मे आज एक स्कूल बस का ऐसा ऐक्सिडेंट हुआ । इसमें कुछ बच्चों को चोट भी लगी है । @dvkesarkar @CMOMaharashtra @mieknathshinde #RoadSafety pic.twitter.com/KbdnWFYLmP
— Mayuresh Ganapatye (@mayuganapatye) September 26, 2022
बस में 17 से 18 छात्र थे
बताया कि हादसे के समय बस में 17 से 18 छात्र सवार थे. किसी को चोट नहीं आई. बस छात्रों को इनरविल स्कूल ले जा रही थी. ये बात भी सामने आई है कि यह बस स्कूल की नहीं, बल्कि निजी बस थी. बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. उधर, इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.