बिलासपुर में स्कूली बच्चों से साफ कराया नाली, एग्जाम के समय फावड़ा चला रहे छात्र

क्षेत्रीय

बिलासपुर के सरकारी मिडिल स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों से मजदूरों की तरह काम लिया जा रहा है। यहां बच्चे पढ़ने-लिखने के बजाय फावड़ा लेकर साफ-सफाई करते नजर आए। इतना ही नहीं, टीचर खड़े होकर बच्चों से नाली की सफाई कराते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह मामला सिरगिट्टी के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है. बच्चों से मजदूरी कराए जाने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में बच्चे हाथों में फावड़ा से नाली साफ करते दिख रहे हैं. वहीं मौके पर टीचर भी मौजूद है यह मामला शिक्षा विभाग की लापरवाही को उजागर करता है छात्र के पैरेंट्स नाराज है

स्कूल में स्वच्छता के नाम पर छात्रों के हाथ में थमा दिया फावड़ा। स्वच्छता के नाम पर कराया गया काम, पढ़ाई पर ध्यान नहीं कहा जा रहा है ऐसा भी नहीं है कि बच्चों से केवल एक ही दिन काम कराया गया है, बल्कि इससे पहले भी यहां स्टूडेंट्स से काम कराया जा रहा था।