छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने कई शिक्षकों का किया तबादला…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ कई शिक्षकों का तबादला किया गया है स्कूल शिक्षा विभाग ने ई संवर्ग के 16 शिक्षकों का तबादला किया है. व्याख्याता और सहायक शिक्षक समेत कई शिक्षकों को इधर से उधर किया गया है. शिक्षा विभाग ने इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की है

जारी आदेश के अनुसार, गायत्री पटेल, व्याख्याता. (इतिहास), ई-संवर्ग, को शा.उ.मा.वि. बी.के. बाहरा, वि.खं. बागबाहरा, जिला महासमुंद से शा.उ.मा.वि.पं. रविशंकर वि.वि. परिसर, रायपुर, वि.खं. धरसीवा, जिला रायपुर भेजा गया है. सुनीता गुप्ता, सहायक शिक्षक, ई-संवर्ग को शा.प्रा. शाला नवापारा बतौली, वि.खं. बतौली, जिला सरगुजा से शा.प्रा. शाला बिलासपुर, वि.खं. बतौली, जिला सरगुजा भेजा गया है.

रश्मि, व्याख्याता, एल.बी. (वाणिज्य), ई-संवर्ग को शा.उ.मा.वि. धनसीर, वि.खं. बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से शा.उ.मा.वि. सकर्रा, वि. खं. तखतपुर, जिला बिलासपुर, अशोक कुमार सतपथी, व्याख्याता, (वाणिज्य), ई-संवर्ग को शा.उ.मा.वि. डी.के.पी. कोटा, वि.खं. कोटा, जिला बिलासपुर, सुरेन्द्र कुमार साहू, सहायक शिक्षक, विज्ञान ई-संवर्ग को शा.उ.मा.वि. अंग्रेजी माध्यम वि. लिंगियाडीह, जिला बिलासपुर भेजा गया है.