जांजगीर-चांपा : देशी पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा गुरुकुल का छात्र, पुलिस ने की कार्रवाई

क्षेत्रीय

जांजगीर-चांपा में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जांजगीर में प्रबंधन उस समय सकते में आ गया जब आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे के बैग में देशी पिस्टल मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस दौरान उक्त छात्र के घर से भी एक तलवार बरामद हुई। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सिटी कोतवाली जांजगीर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 12 अगस्त को गुरुकुलं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में एक छात्र के बैग में देशी पिस्टल मिलने की सूचना दर्ज कराई गई। इसके आधार पर पुलिस ने सादी वर्दी में उक्त बालक से पूछताछ की, तब उसने बताया कि उक्त हथियार को वह अपने पिता की आलमारी से लाया है। बालक ने यह भी बताया कि वह क्लास में अन्य बच्चों को उसे दिखाने ले गया था। उसके कथन के आधार पर पुलिस ने उसके परिजन आरोपी लखेश्वर उर्फ कल्लू उम्र 45 वर्ष पूछताछ की। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जांजगीर के प्राचार्य संतोष शर्मा ने बताया कि, बैग चेकिंग के दौरान एक छात्र के पास पिस्टलनुमा हथियार मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने विधिवत कार्रवाई की है।