उत्तर प्रदेश : प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ को 15 दिन हो गए हैं महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं महाकुंभ में आने वाले भक्त बनारस, काशी के प्राचीन धार्मिक स्थल गंगा घाट भी पहुंच रहे हैं. जिससे बनारस में ट्रैफिक जाम हो रहा है. बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी ने 27 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक सभी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है वाराणसी के जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 27 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. इस दौरान सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी. ताकि बच्चों की पढाई पर प्रभाव न पड़े. हालाँकि में 27 जनवरी से 5 फरवरी के बीच पड़ने वाली प्रैक्टिकल परीक्षा अपने निर्धारित तिथि पर होगी.
इस सम्बन्ध में वाराणसी जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से आदेश किया गया है. जारी आदेश के अनुसार, जिलाधिकारी महोदय, वाराणसी के आदेशानुसार जनपद वाराणसी में आवागमन व यातायात को सुगम बनाने के दृष्टिगत दिनांकः 27.01.2025 से 05.02.2025 तक जनपद वाराणसी के नगर क्षेत्र में अवस्थित समस्त कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय (क्रमशः राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय, यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड व अन्य समस्त बोर्ड) में अध्ययनरत छात्रो हेतु शिक्षण कार्य आनलाईन माध्यम से संचालित होंगे व छात्र-छात्राए अपने-अपने घर से उक्त तिथियों में पठन-पाठन का कार्य करेंगे. उक्त अवधि में माध्यमिक शिक्षा परिषद् एवं अन्य बोडों के सभी प्रायोगिक विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाए विभागीय निर्देशानुसार भौतिक रूप से पूर्व निर्धारित तिथियों में संचालित होंगे.