UP: नोएडा के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी

राष्ट्रीय

नोएडा में कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है ये धमकी धमकी ई-मेल करके दी गई हैं. धमकी भरा मेल नोएडा के हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल और मयूर स्कूल को मिली है इन प्रमुख स्कूलों को जैस ही धमकी भले ई मेल मिले. वैसे ही स्कूलों में हड़कंप मच गया. स्कूल की तरफ से पुलिस को सूचना देने के बाद बच्चों को आनन-फानन में क्लास से बाहर निकाल गया. फिलहाल मौके पर पुलिस और डाक स्काडा की टीम मौजूद है और तलाशी ली जा रही है