CG NEWS : बच्चों से भरी स्कूली वैन नदी में गिरी, नहा रहे ग्रामीणों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला….

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज बुधवार सुबह करीब 15 बच्चों से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सोन नदी में गिर गई। नदी में नहा रहे ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकाला। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद गांव की है। जानकारी के अनुसार, स्कूल वैन में करीब 15 बच्चे सवार होकर हैप्पी पब्लिक स्कूल जा रहे थे, तभी पीसौद से हसौद आने वाली सोन नदी में वैन जा पलटी। बताया जा रहा है सभी बच्चे और ड्राइवर सही सलामत है, कोई जनहानि नहीं हुई है, ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सभी बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।