उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि महोत्सव का आयोजन किया गया. संभल जिले की स्थापना 28 सितंबर 2011 को हुई थी. इस मौके पर डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने करीब 13 साल बाद पहली बार खास आयोजन किया है. ये कार्यक्रम 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलने वाला है. इस दौरान एसडीएम ‘ताऊ हट जा’ और ’52 गज का दामन’ जैसे गानों पर जमकर डांस करती नजर आईं. इसके बाद चंदौली की एसडीएम नीतू रानी भी गानों पर ठुमके लगाते हुई दिखीं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
हरियाणवी सिंगर के गाने पर संभल की SDM ने जमकर किया डांस। pic.twitter.com/8hbNL7mzi6
— Mohd. Danish (@DanishSaifi_786) October 3, 2024