कोरबा जिले के बरपाली चौक पर तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से SECL कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक का नाम दिलीप बिंझवार है, जो मानिकपुर इलाके का रहने वाला था। वो किसी काम से चांपा जा रहा था, तभी सड़क हादसे का शिकार हो गया। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मानिकपुर निवासी दिलीप बिंझवार किसी काम से चांपा जा रहा था, तभी बरपाली चौक के पास तेज रफ्तार हाईवा ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद बाइक चालक हाईवा के पहिये के नीचे आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।
लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त आरोपी ड्राइवर नशे में धुत था।
गिरफ्तार हाईवा चालक संतोष कुमार ने बताया कि वो बालको प्लांट से राखड़ लोड कर मड़वारानी गया था, जहां से राखड़ डंप कर वापस कोरबा लौट रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
मृतक की शिनाख्त होने के बाद पंचनामा कार्रवाई पूरी की गई, फिर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंपा गया। मामले में पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।