AUS vs SA : आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला… दोपहर 2:00 बजे से

खेल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और पहले वर्ल्ड टाइटल की तलाश कर रही साउथ अफ्रीका के बीच होगा। मैच दोपहर 2:00 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू होगा, टॉस आधे घंटे पहले होगा।

ऑस्ट्रेलिया 9वीं और साउथ अफ्रीका टीम 5वीं बार वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलेगी। साउथ अफ्रीका एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंच सका है। दोनों टीमें टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरी बार सेमीफाइनल में भिड़ेंगी, इससे पहले 1999 और 2007 में भी दोनों का सामना नॉकआउट में हुआ था। दोनों बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया ने 8 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेले हैं, टीम 9वीं बार सेमीफाइनल खेलने उतरेगी। आठ मैच टीम को केवल एक बार हार मिली और बाकी छह में जीत मिली। एक मुकाबला टाई भी रहा लेकिन पॉइंट्स टेबल में बेहतर पोजिशन के कारण टीम को फाइनल में एंट्री मिली थी।

दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने 4 सेमीफाइनल खेले, 3 में उन्हें हार मिली और एक मुकाबला टाई रहा। टाई मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1999 में ही हुआ था, तब पॉइंट्स टेबल के कारण साउथ अफ्रीका को फाइनल में जगह नहीं मिली थी।

1999 में दोनों टीमें ग्रुप स्टेज के बाद सेमीफाइनल में भी भिड़ीं। 2007 में भी ऐसा ही हुआ, लेकिन चारों बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी। 2019 में वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 10 रन से जीता था। ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन मैच हार गई।