केरल में मकीपॉक्स वायरस का दूसरा मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। यह मामला यूएई से लौटे शख्स में देखा गया है। जब स्वास्थ्य विभाग ने इस शख्स की जाँच की तो इसमें Mpox पॉजिटिव पाया गया। फ़िलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह व्यक्ति एर्नाकुलम में अस्पताल में भर्ती है और उसकी स्थिति स्थिर है। पिछले हफ्ते, केरल में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था जब 38 वर्षीय एक व्यक्ति, जो यूएई से मलप्पुरम लौटा था, इस बीमारी से ग्रसित पाया गया था। सरकारी सूत्रों के अनुसार, उस व्यक्ति में क्लेड 1बी संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जो देश में इस प्रकार के संक्रमण का पहला मामला है। यह वही प्रकार का संक्रमण है जिसके कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने Mpox को ‘अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल’ घोषित किया था। इससे पहले, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सभी लोगों से आग्रह किया था कि जो भी विदेश से केरल लौट रहे हैं, वे मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें।
