जम्मू-कश्मीर : डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 1 पुलिसकर्मी समेत 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं. इसके अलावा कुछ के घायल होने की खबर है अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई इस मुठभेड़ में 20 मिनट चली गोलीबारी के बीच एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसके बाद सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें 4 की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. जम्मू संभाग के डोडा जिले के धारी घोट उरारबागी इलाके के जंगलों में शाम करीबन 8 बजे शुरू हुई मुठभेड़ लगातार जारी है. इस मुठभेड़ में सेना के कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है. ऐसे में तेजी से आतंकियों को ढेर करने के लिए ऑपरेशन जारी है. इसी बीच जम्मू डोडा हाईवे को भी पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. सुरक्षा बल पूरे इलाके में निगरानी बनाए हुए हैं और आने जाने वाले हर एक गाड़ी की चेकिंग की जा रही है.
सोमवार (15 जुलाई) की शाम को भारतीय सेना को जानकारी मिली कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के धारी घोट उरारबागी इलाके के जंगलों में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली. इस जानकारी के मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई, इसके बाद सेना की तरफ से जवाब में एनकाउंटर शुरू किया गया.
#झुंझुनूं
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतकियों के साथ मुठभेड़ में शेखावटी का लाल शहीद#RajasthanWithNews18 pic.twitter.com/qJoz7eEFq6— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) July 16, 2024