छत्तीसगढ़ : सुकमा से बड़ी खबर सामने आई है। आज शनिवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सली की पहचान आवलम पोदिया के रूप में की गई है। वहीं कई नक्सलियों की घायल होने की खबर सामने आई है। यह पूरा ममला जगरगुंडा थाना क्षेत्र का है।
यह मुठभेड़ जिले के जगरगुंडा थानाक्षेत्र के डोडीतुमनार व गोंड़पल्ली की है। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले, बीजापुर, नारायणपुर की तरह सुकमा जिले में भी नक्सलियों की मांद में घुसकर जवान लगातार अभियान चला रहे हैं।
