राजस्थान : जयपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। उनके काफिले में LPG सिलेंडरों से भरा एक ट्रक घुस गया। वह काफी देर तक काफिले के साथ बना रहा। यह घटना सुरक्षा प्रोटोकॉल का गंभीर उल्लंघन मानी जा रही है। उपराष्ट्रपति सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण समारोह में भाग लेने के बाद शाम 4:11 बजे अक्षय पात्र चौराहे से एयरपोर्ट लौट रहे थे। इस दौरान उनके काफिले में सुरक्षा को लेकर लापरवाही हुई। बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति का काफिला जब सीतापुरा से होते हुए एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था। तभी काफिले के बीच सिलेंडरों से भरा एक ट्रक भी चलने लगा। ट्रक सीतापुरा से ही काफिले के साथ चल रहा था और सुरक्षा घेरे में बना रहा। उपराष्ट्रपति देश के उच्चतम पदाधिकारियों में से एक हैं, और उनकी सुरक्षा का जिम्मा विशेष प्रोटोकॉल के तहत होता है। काफिले में किसी अनधिकृत वाहन का शामिल होना गंभीर चिंता का विषय है। भारत में, उपराष्ट्रपति को जेड+ श्रेणी की सुरक्षा मिलती है। यह सुरक्षा का सबसे ऊंचा स्तर होता है। इसमें 36 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो होते हैं। इसके साथ ही राज्य पुलिस के जवानों को भी तैनात किया जाता है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले में ट्रक घुसा
◆ कारों के बीच एक सिलेंडर से भरा ट्रक घुस गया#JagdeepDhankhar | @VPIndia | #Rajasthan pic.twitter.com/w9rN4qPuEy
— News24 (@news24tvchannel) December 12, 2024