Social Media Trending: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जहां आजकल हर कोई फेमस होना चाहता है, ऐसे में छोटे बच्चों को पॉपुलर होने के लिए मेहनत ही नहीं करनी पड़ती है. इनकी क्यूटनेस देखकर ही लोग इनके फैन बन जाते हैं. इस वीडियो को देखकर भी कई लोग इस पापा-बेटी की जोड़ी को पसंद करने लगे हैं. दरअसल इस वीडियो में दोनों को धमाकेदार डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
डांस करते पापा और बेटी
इस छोटे से वीडियो में पापा और बेटी ने जमकर धूम मचाई है. दोनों ही बाथरूम में गजब का डांस करते दिखाई दिए. आपको बता दें कि इनके आगे एक बड़ा सा शीशा भी लगा हुआ था जिसमें ये एक दूसरे के डांस स्टेप्स को भी देख सकते थे. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जरूर देखें…
View this post on Instagram
लोगों को किया एंटरटेन
इस वीडियो में पिता के एक्सप्रेशन्स से ज्यादा लोगों को बच्ची की क्यूट अदाएं पसंद आ रही हैं. दोनों का तालमेल गजब का है. इस वीडियो को देखकर कई लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि वे अद्भुत हैं. लोग इन दोनों की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस छोटी सी बच्ची ने अपने कई फैंस बना लिए हैं.
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो ने कई सोशल मीडिया यूजर्स को एंटरटेन किया है और कई यूजर्स के चेहरे पर स्माइल लाई है. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में भी लोग अलग-अलग रिएक्शंस देते नजर आए. कुछ ने हार्ट वाले तो कुछ ने फायर वाले इमोजी पोस्ट किए.