महेंद्र सिंह धोनी को सोते हुए देख एयर होस्टेस ने चुपके से बना लिया वीडियो, भड़के फैंस…देंखे

राष्ट्रीय

MS Dhoni Sleeping In Flight Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके फैंस उन्हें ‘माही’ और ‘थाला’ के नाम से भी जानते हैं. मैदान में अपनी बल्लेबाजी और कूल अंदाज से लोगों का दिल जीत लेने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni Viral Video) एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय हुए हैं. हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्लाइट में ट्रैवल के दौरान अपनी सीट पर बैठकर नैप लेते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच विमान की एक एयर होस्टेस ने चुपके से उनका एक वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

सोशल मीडिया पर यूं तो ‘कैप्टन कूल’ आये दिन चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों वायरल एक वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी यात्रा के दौरान फ्लाइट में एक पॉपुलर गेम खेलते नजर आए थे. इस बीच कैबिन क्रू उन्हें चॉकलेट्स देकर उनका अभिवादन करता नजर आया था. हाल ही में एक बार उनका एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 22 सेकंड के इस वीडियो में एमएस धोनी विमान की विंडो सीट पर बैठे हुए सोते नजर आ रहे हैं. इस बीच फ्लाइट की एयर होस्टेस ने चुपके से नैप ले रहे महेंद्र सिंह धोनी का वीडियो बना लिया. वीडियो में कैबिन क्रू सदस्य की यूनिफॉर्म को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि, ये ‘इंडिगो’ की फ्लाइट का मामला हो सकता है. हालांकि, अब तक इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि आखिर यह वीडियो कब का और कहां का है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में कोई एयर होस्टेस की इस हरकत को क्यूट बता रहा है, तो कोई इसे प्राइवेसी का उल्लघंन बता रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को देखने के बाद इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए अपना नजारिया जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो फ्लाइट अटेंडेंट को नौकरी से निकालने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @ChakriDhoni17 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 29 जुलाई को शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक 102.3K लोग देख चुके हैं, जबकि 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘दिन का सबसे प्यारा वीडियो.’