यूपी ATS की हिरासत में सीमा हैदर: सचिन और बच्चों को भी साथ ले गई, गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही

राष्ट्रीय

यूपी ATS की नोएडा यूनिट ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा से सीमा हैदर को हिरासत में लिया है। उसे पूछताछ के लिए सीक्रेट लोकेशन पर ले जाया गया है। उसकी गिरफ्तारी की भी संभावना जताई जा रही है।

सीमा के साथ उसके चारों बच्चों, सचिन और उसके पिता को भी ATS ने हिरासत में लिया है। सीमा के खिलाफ आईबी ने इनपुट दिया था। साथ ही उसके चाचा पाकिस्तान सेना में सूबेदार और भाई भी पाकिस्तान सेना में है। इसी वजह से सीमा के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन के शक में जांच चल रही है। ATS, IB और नोएडा पुलिस समेत कई एजेंसियां इस एंगल पर जांच कर रही है। सीमा हैदर के फोन कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है।

वहीं, सीमा को जैसे ही ATS अपने साथ ले गई, सचिन के घरवालों ने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए हैं। उधर, सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी को लेकर शनिवार को पाकिस्तान में मंदिर में तोड़फोड़ हुई। इसे देखते हुए सोमवार को ग्रेटर नोएडा में सीमा के घर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहां फोर्स तैनात कर दी गई है।सीमा के घर की ओर जाने वाले रास्ते पर भी रोक लगा दी गई है।