पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की कहानी और उसके पास मिला सामान उसे फिर से गिरफ्तार करवा सकते हैं। UP ATS सूत्रों के मुताबिक, अगले दो-तीन दिन में सीमा को अरेस्ट किया जा सकता है। सीमा के पास से अलग-अलग नाम के दो पासपोर्ट, अलग-अलग डेट ऑफ बर्थ वाले डॉक्यूमेंट के अलावा एक टूटा फोन मिला है।
छानबीन में सामने आया है कि सीमा ने अपनी पाकिस्तान की सिम भी तोड़ कर फेंक दी थी। इस फोन और सिम का डेटा डिलीट किया। भारत आने के रास्ते में उसने शारजाह और काठमांडू में भी सिम खरीदे। सीमा के पास खुद का एक्टिव फोन था, लेकिन वो पाकिस्तान से सचिन को कॉल किसी अनजान व्यक्ति के हॉटस्पॉट से करती थी। सचिन के पास भी एक टूटा फोन मिला है।
18 जुलाई को लगातार दूसरे दिन यूपी ATS सीमा-सचिन को अपने साथ कथित सेफ हाउस ले गई। यहां दोनों से पूछताछ की गई। UP ATS को सीमा हैदर के पास से 4 मोबाइल फोन चालू हालत में मिले और एक टूटा फोन भी बरामद हुआ। सीमा हैदर के पाकिस्तानी नंबर वाले फोन का डेटा डिलीट किया गया है। इन तीनों फोन का डेटा रिकवर किया जा रहा है।
IB से मिला रेड फ्लैग, तो UP ATS ने जांच शुरू की
ATS सूत्रों ने भास्कर को बताया कि सीमा हैदर के बैकग्राउंड को लेकर भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी IB से रेड फ्लैग मिला था। IB को ये रेड फ्लैग भारतीय खुफिया एजेंसी RAW यानी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग से मिला है। छानबीन में सामने आया है कि सीमा का भाई और चाचा पाकिस्तानी आर्मी में हैं। IB से मिले इनपुट के बाद ही UP ATS एक्टिव हुई और सीमा-सचिन से पूछताछ कर रही है।
नोएडा: सचिन और पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से UP ATS की पूछताछ खत्म
दोनों ATS के दफ्तर से निकले #Sachin #SeemaHaider #SeemaSachin #UPATS | Seema Haider pic.twitter.com/3v7EJNeW6x
— News24 (@news24tvchannel) July 17, 2023