सीमा हैदर की सहेली का खुलासा- ‘काला जादू करती है, जब शौहर की नहीं हुई तो सचिन की क्या होगी’

राष्ट्रीय

Seema Haider-Sachin News: यूपी के ग्रेटर नोएडा का रबूपुरा गांव इन दिनों दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वजह ही पाकिस्‍तान की सीमा हैदर और सचिन संग उसकी लव स्‍टोरी। इस मामले में रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। सीमा हैदर की बचपन की दोस्‍त के बाद अब एक और महिला सामने आई है जिसने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। ये महिला खुद को सीमा की सहेली बता रही है। उसने दावा किया है कि सीमा एक नंबर की धोखेबाज है और उसने मेरे होने वाले मंगेतर पर काला जादू किया। इतना ही नहीं महिला ने यह भी दावा किया कि वो एक बाबा के पास जादू सीखने जाती थी।

खबर में आगे क्या

महिला का नाम इकरा है और वो खुद को सीमा की सहेली बता रही है
इकरा ने दावा किया है कि सीमा हैदर ने उसके होने वाले मंगेतर पर काला जादू किया
जादू करने से उस सख्‍श की हालत इतनी खराब हो गई कि वो सड़क पर आ गया
एक बाबा के पास काला जादू सीखने जाती है सीमा हैदर
उसके घर से मिले सुई, काले धागे और नींबू
सचिन को भी धोखा दे देगी सीमा हैदर

काला जादू करती है सीमा हैदर

इकरा नाम की महिला ने पाकिस्‍तानी यूट्यूबर से बात करते हुए कहा कि सीमा हैदर एक नंबर की धोखेबाज है। वो काला जादू करने में माहिर है। इकरा ने बताया कि उसके होने वाले मंगेतर पर सीमा ने काला जादू किया। वो इस कदर उसके पीछे पड़ गई कि वो सड़क पर आ गया। बातचीत में इकरा भावुक भी दिखी और कहा कि सीमा किसी को भी धोखा दे सकती है।

जो अपने घरवालों की नहीं हुई वो सचिन की क्या होगी

इकरा ने बताया कि सीमा किस मोहब्बत की बात कर रही है। जो अपने शौहर की नहीं हुई, जो अपने मां-बाप की नहीं हुई वो सचिन की क्‍या होगी। उसने बताया कि सीमा हैदर के कई लोगों से संबंध हैं। इकरा ने सचिन को नसीहत देते हुए कहा कि सावधान हो जाओ, वो तुमपर भी कोई जादू कर देगी।

पबजी ने क्रिकेट खेलने का शौक रखती है सीमा हैदर

खुद को सीमा हैदर की दोस्‍त बताने वाली इकरा ने कहा कि सीमा को पबजी नहीं बल्‍कि क्रिकेट खेलने का शौक है। उसने सिर्फ किसी नए युवक को फंसाने के लिए पबजी का सहारा लिया। इकरा ने यह भी दावा किया कि वर्ल्‍ड कप भारत में देखने के बाद सीमा सचिन को छोड़कर फरार हो जाएगी।