सीमा हैदर ने सचिन मीणा और अपने बच्चों के साथ रविवार को तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए। उनके वकील एपी सिंह भी सचिन मीणा के घर पर मौजूद रहे। वहीं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय खोपकर ने ट्विट पर सीमा हैदर को फिल्म में काम देने पर निर्माता को धमकी दी है।
सीमा हैदर ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
◆ वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
Seema Haider | #SeemaHaider pic.twitter.com/1q6qAlWC5V
— News24 (@news24tvchannel) August 14, 2023
मनसे नेता ने कहा, जिसके आईएसआई एजेंट होने का शक है, उसी सीमा हैदर को पब्लिसिटी के लिए अभिनेत्री बनाया जा रहा है। ऐसे तमाशे को तुरंत बंद करें, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। मनसे की धमकी के बावजूद कराची टू नोएडा फिल्म की शूटिंग रविवार को जारी रही। तीन फुटेज भी सामने आए। अमित जानी ने कहा कि मनसे नेता सीमा हैदर से नहीं बल्कि यूपी-बिहार के कलाकारों को काम देने से चिढ़ रहे हैं।