सीमा ने बताई पाकिस्तान वापस न जाने की वजह, ‘आसान मौत नहीं, टॉर्चर देकर मारेंगे मुझे’

राष्ट्रीय

पाकिस्तानी सीमा हैदर, हिंदुस्तानी सचिन और दोनों की लव स्टोरी. इन दिनों देश भर में हर किसी की जुबान पर बस इसी कपल का नाम है. सीमा जब से पाकिस्तान से भागकर भारत आई हैं. उनसे मिलने के लिए कई लोग उनके घर पहुंच रहे हैं. सीमा और उनके प्रेमी सचिन भी सभी से मिल रहे हैं. इस दौरान सीमा ने कई चौंकाने वाली बातें मीडिया से साझा कीं. सीमा ने पाकिस्तान वापस न जाने की कई वजह बताईं.

एक वजह तो ये है कि वह सचिन से अलग नहीं रहना चाहतीं. वो उन्हें ही अपना पति मानती हैं और पूरी उम्र बस उनकी बीवी बनकर यहीं भारत में रहना चाहती हैं. पाकिस्तान न जाने की दूसरी वजह जो उन्होंने बताई उससे किसी के भी होश उड़ जाएं. सीमा ने बताया, ”अगर मैं पाकिस्तान वापस गई तो मेरा मरता तो तय है ही. लेकिन मुझे वहां नॉर्मल मौत नहीं दी जाएगी.”

उन्होंने कहा, ”पहले मेरी एक टांग काटी जाएगी. फिर दूसरी टांग. उसके बाद मेरा एक हाथ काटेंगे. फिर दूसरा हाथ काट दिया जाएगा. इस तरह मुझे टॉर्चर करके मार डाला जाएगा.”

सीमा ने कहा कि वह ऐसी मौत नहीं मरना चाहतीं. वह भारत में ही हमेशा के लिए रहना चाहती हैं. पाकिस्तान में नहीं बल्कि भारत में मरना पसंद करेंगी. सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में वो इतनी खुश कभी नहीं थीं जितना भारत आकर वह खुश हैं. यहां उन्हें आजादी महसूस हो रही है. वहां पति के टॉर्चर से परेशान थी. जबकि, सचिन उन्हें जान से भी ज्यादा प्यार करता है और वो भी सचिन को ही पति मानती हैं.

बता दें कि, इस कहानी में काफी ट्विस्ट भी सामने आ रहे हैं. जहां एक तरफ सीमा का कहना है कि उनकी शादी घर वालों ने गुलाम हैदर से जबरदस्ती करवाई थी. वो उन्हें मारता-पीटता था. यहां तक कि कई बार उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर तक फेंक देता था. तो दूसरी तरफ, इस मामले में एक नई कहानी ये सामने आई है कि सीमा ने खुद गुलाम हैदर से साल 2014 में लव मैरिज की थी.

साल 2019 में गुलाम नौकरी के लिए सऊदी अरब चला गया. वहीं से वो सीमा को पैसे भी भेजता था. लेकिन 2019 के बाद वो कभी घर वापस नहीं आया. इसी बीच साल 2020 में सीमा की दोस्ती PUBG गेम के जरिए सचिन से हो गई. फिर दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ और 10 मार्च को वे नेपाल में मिले. सीमा ने दावा किया कि उस दौरान दोनों ने मंदिर में शादी भी की. लेकिन तब वे वापस अपने-अपने देश लौट गए.

लेकिन सीमा सचिन के साथ ही रहना चाहती थी. सचिन ने भी सीमा के साथ रहना चाहता था. उसने सीमा से कहा कि वो उसे उसके चारों बच्चों के साथ अपनाने के लिए तैयार है. फिर सीमा ने भारत आने का निर्णय लिया. वो मई महीने की 10 तारीख को अपने चारों बच्चों के साथ पाकिस्तान के कराची शहर से शारजाह पहुंची. फिर यहां से फ्लाइट के जरिए काठमांडू पहुंची. काठमांडू से पोखरा एक प्राइवेट गाड़ी से पहुंची.

इसके बाद पोखरा से दिल्ली के लिए उसने बस ली. रास्ते में ही नोएडा में सचिन उसका इंतजार कर रहा था. 28 घंटे बाद 13 मई को सीमा नोएडा पहुंची. फिर सचिन उसे रबूपुरा इलाके में ले गया. यहां दोनों ने किराए का एक घर लिया और आराम से रहने लगे. लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई और 4 जुलाई के दिन सचिन और सीमा को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, दोनों कोर्ट से जमानत पर अभी रिहा हैं. लेकिन इस मामले में कानूनी कार्रवाई अभी जारी है.

सीमा लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील कर रही हैं कि उन्हें पाकिस्तान न भेजा जाए. वो सचिन के साथ भारत में ही रहना चाहती हैं. पाकिस्तान में उसे मार डाला जाएगा. खैर सीमा को पाकिस्तान भेजा जाता है या यहीं रहने दिया जाता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

सीमा ने बताया कि जितना वो सचिन को प्यार करती है, उतना ही उसके बच्चे भी सचिन को प्यार करते हैं. वो सचिन को ही पापा कहकर बुलाते हैं. सचिन भी उनके साथ खुश हैं. साथ ही सचिन के घर वालों ने भी उन्हें अपना लिया है. सीमा ने कहा, ”मैंने अपना धर्म बदल लिया है और बच्चों का भी. मैं और मेरे बच्चे अब मुसलमान से हिंदू बन गए हैं. नेपाल में तो मैंने और सचिन ने शादी की ही थी. लेकिन जल्द ही हम यहां भी कोर्ट मैरिज करेंगे.”

गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई गुहार

वहीं, दूसरी तरफ सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी सीमा और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए. जबकि, सीमा का कहना है कि गुलाम से वह चार साल से अलग रह रही है. शादी के बाद से ही वह उसके साथ मारपीट करता था. कई बार उसने उसके चेहरे पर मिर्च पाउडर तक फेंका है. वह उसके साथ बिल्कुल भी नहीं रहना चाहती.