पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक बार फिर सीमा हैदर चर्चा में आई हैं सीमा हैदर 5वीं बार मां बनने वाली हैं. रविवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में ढोल-बाजे के साथ सीमा हैदर की गोद भराई की रस्म हुई. इस खास मौके पर सीमा हैदर के वकील और मुंह बोले भाई डॉ. एपी सिंह सहित कई लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए और ढोल बजाकर रस्म को यादगार बनाया. सीमा के चार बच्चे पहले से हैं और अब पांचवां बच्चा होने वाला है. दो साल बाद सचिन पिता बनने जा रहे हैं. फिलहाल सीमा का नौंवा महीना चल रहा है. गोद भराई कार्यक्रम में एपी सिंह अपनी मां और परिवार के साथ पहुंचे. उन्होंने सभी रस्मों का सामान अपने साथ लाए थे. डॉ. एपी सिंह ने कहा कि वह सीमा को अपनी बहन मानते हैं. सीमा भारत आकर भारतीय संस्कृति को अपना रही हैं
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर जल्द ही एक नए बच्चे की मां बनने वाली हैं, रविवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में उनकी गोद भराई की रस्म पूरी हुई
इस खास मौके पर सीमा के वकील और मुंह बोले भाई डॉ. एपी सिंह अपनी माता के साथ विशेष रूप से पहुंचे pic.twitter.com/eSP9o5Gj5O
— Gagandeep Singh (@GagandeepNews) March 2, 2025
सीमा ने कहा कि गोद भराई की रस्म मायके की तरफ से होती है. एपी सिंह और उनके परिवार ने उन्हें इस दौरान पूरा प्यार और सम्मान दिया. सीमा ने बताया कि उन्हें भारत में बहुत प्यार मिला है वह एपी सिंह को अपना भाई मानती हैं और हर कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित करती हैं भारत आने के बाद से सीमा सभी हिंदू धार्मिक कार्यक्रमों को धूमधाम से मनाती हैं
#GreaterNoida: सीमा हैदर की हुई गोद भराई की रस्म
एडवोकेट एपी सिंह ने परिवार संग पूरी की गोद भराई की रस्म
एडवोकेट एपी सिंह के परिवार ने माइका पक्ष बनकर किया सीमा हैदर के गोद भराई का रस्म पूरा
गर्भावस्था के नौवें महीने में प्रवेश करने पर हुई गोद भराई की रस्म
सीमा और उसके बच्चों… pic.twitter.com/68Uf0qr6xu
— News1India (@News1IndiaTweet) March 2, 2025