कवर्धा में पुलिस ने पकड़ी सवा 2 करोड़ की चांदी, दुर्ग के सराफा कारोबारी से 190 किलो माल बरामद

छत्तीसगढ़ : कबीरधाम जिले की सहसपुर लोहारा पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपये कीमत के 190 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। इन जब्त आभूषण के दस्तावेज पेश करने में चालक नाकाम रहा है। ऐसे में पुलिस की पूछताछ जारी है। मिली जानकारी अनुसार एमसीपी (मोबाइल चेकिंग पाइंट) के दौरान एक कार से भारी मात्रा में चांदी के जेवर बरामद किए गए। पूछताछ में चालक ने अपना नाम चंदन जैन निवासी दुर्ग बताया। साथ ही कहा कि वह जेके ज्वैलर्स, गांधी चौक, दुर्ग का संचालक है। गाड़ी दुर्ग से कवर्धा आने की बात कही, लेकिन मौके पर किसी भी प्रकार के दस्तावेज अथवा बिल प्रस्तुत नहीं कर सका। वाहन व बरामद चांदी को थाना परिसर लाकर विधिवत तौल व जांच की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में ज्वैलरी संचालक द्वारा चांदी का कुल वजन लगभग 190 किलोग्राम बताया गया है। पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।