देहरादून में महिला को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, जिम ट्रेनर नदीम अंसारी को पीटा, थाने ले गए, बजरंग दल का हंगामा
देहरादून राजधानी के क्लेमेनटाउन स्थित एक जिम में संचालक ने छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया जिस पर छात्रा ने जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जिम में जम कर हंगामा भी किया। एक निजी संस्थान की छात्रा ने थाना क्लेमेनटाउन में तहरीर दे कर बताया था कि वह पिछले 15-20 दिनों से फिट एंड फाइन जिम में जा रही थी। इस दौरान जिम का मालिक और ट्रेनर नदीम अंसारी उसे अभद्र मैसेज करते हुए गंदे कमेंट भी कर रहा था। इतना ही नहीं, ट्रेनर ने उसके साथ अश्लीलता करने का प्रयास भी किया।
जब छात्रा ने इस संबंध में अपने भाईयों को बताया तो वे लोग ट्रेनर को समझाने के लिए गये जिस पर ट्रेनर नदीम ने उनके साथ भी अभद्रता की। इस दौरान हिंदू संगठन के सदस्य भी साथ गये थे। जिन्होंने जिम में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद वे आरोपी नदीम को पुलिस के हवाले कर दिया। युवती ने बताया कि ट्रेनर उसके साथ अश्लील बातें भी कर रहा था और लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। बताया कि आरोपित ने 26 दिसंबर को जब वह जिम में कसरत कर रही थी तो आरोपित ने उसे जबरदस्ती गले लगाया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी नदीम (31) पुत्र हासिम निवासी टर्नर रोड, कोतवाली पटेलनगर विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश उसे जेल भेज दिया है।
