कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा के सरकारी आवासीय स्कूल में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों से रैगिंग व पिटाई का मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल के छात्रों की रैगिंग और पिटाई का खुलासा उस समय हुआ, जब इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आ गई। प्रशासन ने इस घटना के लिए छात्रावास के अधीक्षक को जिम्मेदार बताया है। साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल को भी नोटिस भेजा है।
दरअसल, यह मामला कवर्धा के तरेगांव के सरकारी आवासीय स्कूल का है। बताया जा रहा है कि इंटरनेट मीडिया पर कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ लड़के अपने से छोटे लड़कों को पटक-पटक कर पीट रहे हैं। वहीं एक सीनियर छात्र लात-घुसों से जूनियर छात्रों को मार रहा है। वीडियो में एक लड़के के हाथ में कैंची है, जिससे वो लड़कों के बाल काट रहा है। इस घटना से वहां मौजूद दूसरे लड़के सहमे और डरे हुए दिख रहे हैं।
दावा किया जा रहा था कि यह वायरल वीडियो कवर्धा के किसी छात्रावास या स्कूल का है। जिला प्रशासन के पास जब यह वीडियो पहुंचा तो इसकी पुष्टि के लिए एक टीम गठित की। जांच में पता चला कि यह वीडियो कवर्धा के सरकारी आवासीय स्कूल का है। यह वायरल वीडियो 10 दिन पुराना बताया जा रहा है।
जांच में पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने इस घटना के लिए छात्रावास के अधीक्षक को जिम्मेदार बताया है। साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल को भी नोटिस भेजा है।