आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (3 जुलाई) को शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। आज सेंसेक्स ने 65,300 का लेवल छुआ। निफ्टी ने भी 19,345 का लेवल टच किया। वहीं सेंसेक्स 486 अंकों की तेजी के साथ 65,205 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 133 अंकों की तेजी रही, यह 19,322 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में ही गिरावट देखने को मिली है।
इस साल बाजार में अब तक 6% से ज्यादा की तेजी
इस साल बाजार में अब तक शानदार तेजी देखने को मिली है। साल की शुरुआत यानी 2 जनवरी (1 जनवरी को बाजार बंद था) को सेंसेक्स 61,167 के स्तर पर था, जो अब यानी (क्लोजिंग) 3 जुलाई 65,205 अंक तक पहुंच गया है। यानी इस साल अब तक इसमें 6% से ज्यादा यानी 4,038 अंक की तेजी देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आगे भी ये तेजी जारी रह सकती है।