Sensex Opening Bell: लाल निशान से शुरुआत.. सेंसेक्स 137 अंक टूटा, निफ्टी 21750 के नीचे

व्यापार

भारतीय शेयर सूचकांक मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ खुले। सुबह करीब 9.18 बजे बीएसई सेंसेक्स 127 अंक या 0.18% की गिरावट के साथ 72,144 पर कारोबार करता दिखा, वहीं निफ्टी 18 अंक या 0.08% की गिरावट के साथ 21,723 पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और विप्रो लाल निशान पर खुले, जबकि टाटा मोटर्स, नेस्ले, सन फार्मा, पावर ग्रिड और टाइटन बढ़त के साथ खुले।

निफ्टी आईटी में 0.44% और निफ्टी ऑटो में 0.2% की गिरावट आई। निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और कंज्यूमर ड्युरेबल्स भी गिरावट के साथ खुले, जबकि निफ्टी मीडिया, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर बढ़त के साथ खुले। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.1 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 856 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुद्ध रूप से 410 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।