शेयर बाजार में बजट के दिन जबरदस्त एक्शन दिख रहा है। पॉजिटिव शुरुआत के बाद बाजार में सुस्ती दिखी। हालांकि शुरुआती दबाव से निकलकर बाजार फिर हरे निशान पर लौट आया है। गुरुवार को सेंसेक्स 219.05 (0.30%) अंकों की बढ़त के साथ71,960.01 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 58.46 (0.27%) अंक मजबूत होकर 21,784.15 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। बाजार में सबसे ज्यादा तेजी ऑटो, मीडिया और फार्मा सेक्टर के शेयरों में जबकि, जबकि आईटी सेक्टर के शेयरों पर दबाव दिख रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट 2024 के साथ संसद पहुंच चुकी हैं।
