Sensex Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबार दिन बाजार मजबूत, सेंसेक्स 250 अंक उछला, निफ्टी 18000 के पार

व्यापार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। सोमवार को सेंसेक्स हरे निशान पर खुला और शुरुआती कारोबार में यह 300 अंकों तक उछलता दिखा। हालांकि उसके बाद से बाजार में बिकवाली होती नजर आई। फिलहाल सेंसेक्स ़136.78 अंकों की बढ़त के साथ 60,397.96 अंकों पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 17,998.20 पर ट्रेड कर रहा है। इसमें 41.60 अंकों की मजबूती नजर आ रही है। इससे पहले सिंगापुर एक्सचेंज का निफ्टी वायदा 18 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,056.50 पर कारोबार कर रहा था। इससे भारतीय बाजार में भी मजबूती आई।