भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख घरेलू बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक लुढ़क गया जबकि निफ्टी 19700 के नीचे फिसल गया। सुबह 09 बजकर 41 मिनट पर सेंसेक्स 165.36 (0.24%) अंकों की गिरावट के साथ 66,117.38 अंकों पर जबकि निफ्टी 40.80 (0.21%) अंक फिसलकर 19,710.25 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबारी के दौरान सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में दिखी।