Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में फिर कमजोर शुरुआत; सेंसेक्स 250 अंक टूटा, निफ्टी 19550 से फिसला

व्यापार

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी कमजोर शुरुआत हुई है। शुक्रवार को भी बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले। इस दौरान 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में करीब 250 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 70 अंक फिसलकर 19550 के नीचे पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा बिकवाली एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में दिखी। इससे पहले गुरुवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 247 अंक नीचे 65,629 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था। इससे पहले वैश्विक बाजार में डाओ 250 अंक और नैस्डैक में 128 अंक की गिरावट दर्ज की गई। फेड के प्रमुख पॉवेल के बयान से 10Y US बॉन्ड यील्ड 5% के पास पहुंच गया। वहीं कच्चा तेल मजबूत होकर $93 के ऊपर पहुंच गया।