Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत; सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 17525 के नीचे

व्यापार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार के दिन कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। वैश्विक बाजार में कमजोरी और आरबीआई की ओर से ब्याज दरों पर फैसला आने के दिन सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयरों पर दबाव दिख रहा है। इससे पहले एशियाई बाजारों पर भी बिकवाली का असर दिखा। निक्केई और कोस्पी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। एसजीएक्स निफ्टी में भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 80.58 (-0.13%) अंकों की गिरावट के साथ 59,608.73 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 26.20 (-0.15%) अंक टूटकर 17,526.40 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।