Sensex Opening Bell: बाजार में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 364 अंक चढ़ा, निफ्टी 19500 के पास पहुंचा

व्यापार
नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को बढ़त देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स पर 360.55 अंक यानी 0.55 फीसदी के उछाल के साथ 65,754.45 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 105.10 अंक यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 19,489.40 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. निफटी पर शुरुआती कारोबार में बजाज ऑटो के शेयर में सबसे ज्यादा 2.18 फीसदी उछाल के साथ कारोबार हो रहा था. वहीं, पतंजलि फूड्स के शेयर में पांच फीसदी से ज्यादा टूट देखने को मिली.

इन शेयरों में दिखी तेजी

BSE Sensex पर टाटा स्टील, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. इसी तरह एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनजर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 0.50 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी.

इन शेयरों में दिखी टूट

सेंसेक्स पर आज शुरुआती कारोबार में एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा 1.43 फीसदी की टूट के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. इसी तरह नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और पावरग्रिड में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था.

Gift Nifty से मिल रहे थे ये संकेत

NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी में 10.5 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 19,554.50 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे संकेत मिल रहे थे कि आज दलाल स्ट्रीट की शुरुआत सपाट रह सकती है.

आज आएंगे इन कंपनियों के तिमाही नतीजे

विप्रो, एंजल वन, फेडरल बैंक जैसी कंपनियां आज अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इससे पहले बुधवार को टीसीएस एवं एचसीएल टेक जैसी कंपनियों ने पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए थे.

इस वजह से टूटा पतंजलि का शेयर

प्रमोटर पतंजलि आयुर्वेद ने ओएफएस के जरिए पतंजलि फूड्स की नौ फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री का प्रस्ताव रखा है. इसके लिए 1000 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया गया है. यह कंपनी के शेयर के पिछले क्लोजिंग लेवल से 22 फीसदी डिस्काउंट को दिखाता है. इस वजह से पतंजलि फूड्स के शेयर में आज 22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.