Sensex Opening Bell: फिर हरियाली के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 19500 के पार

व्यापार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों के से अधिक की बढ़त दिखी। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 95 अंकों की मजबूती के साथ 19500 के लेवल के पार कारोबार करता दिखा। फिलहाल सेंसेक्स 174.75 (0.27%) अंकों की बढ़त के साथ 65,736.12 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 59.85 (0.31%) अंक उछलकर 19,473.60 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में दमदार एक्शन दिखा। में बीएसई सेंसेक्स  में बाजार खुलने के पहले कुल मिनटों इंफोसिस का शेयर 2.4% की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा, जबकि पावरग्रिड 1% तक लुढ़का। जेबीएम ऑटो के शेयर 14 प्रतिशत तक जबकि विप्रो के शेयर 2% तक उछले।