Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में मजबूती बरकरार; सेसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी 19850 के पार पहुंचा

व्यापार

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स में 250 अंकों का उछाल दिखा जबकि निफ्टी 19850 के लेवल को पार कर गया। 09 बजकर 34 मिनट पर सेंसेक्स 185.09 (0.28%) अंकों की मजबूती के साथ 66,892.29 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 67.30 (0.34%) अंकों की उछाल के साथ 19,845.60 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इस दौरान बाजार में एमएंडएम के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट जबकि बजाज फाइनेंस के शेयरो में दो प्रतिशत की बढ़त दिखी।

फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में किया इजाफा

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी के बाद गुरुवार के शुरुआती कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। इस बीच, फेड की ओर से की गई दरों में वृद्धि ने बेंचमार्क ब्याज दर को 5.25-5.50% तक पहुंचा दिया, जो 2007-2009 में वैश्विक वित्तीय संकट के बाद से उच्चतम स्तर है।