घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली दिखी। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेसेंक्स 269.73 (0.41%) अंक फिसलकर 64,881.29 के लेवल पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 63.20 (0.33%) अंक फिसलकर 19,302.05 पर पहुंच गया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की कमजोरी में आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दिखी। निफ्टी में टीसीएस, एचसीएल टेक और विप्रो के शेयर टॉप लूजर के रूप में कारोबार करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर डॉ रेड्डीज के शेयर सवा फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर के रूप में कारोबार कर रहा है। इससे पहले गुरुवार को भारतीय बाजार लगातार दो दिन की तेजी के बाद गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुए। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 388 अंक फिसलकर 65,151 पर बंद हुआ।