Sensex Opening Bell: शेयर मार्केट में मजबूती , सेंसेक्स 72000 और निफ्टी 21700 के पार खुला….

व्यापार

शुरुआती करोबार में सेंसेक्स 241 अंकों की बढ़त के साथ 72088 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 77 अंक ऊपर 21736 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इससे पहले शेयर मार्केट की शुरुआत नए साल के पहले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को मजबूत रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 174 अंकों की उछाल के साथ 72022 के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी 50 ने आज दिन के कारोबार की शुरुआत 47 अंक ऊपर 21705 के स्तर से की।

निफ्टी आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियलटी इंडेक्स में जबरदस्त तेजी थी। बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज भी हरे निशान पर थे। फार्मा इंडेक्स और एफएमसीजी, हेल्थ केयर पर दबाव था।