Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत , सेंसेक्स 71,970 पर खुलकर 71,750 के पास…

व्यापार

शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार के प्रमुख इंडेक्स पॉजिटिव शुरुआत के बाद फिसल गए. सेंसेक्स 71,970 पर खुलकर 71,750 के पास आ गया. निफ्टी भी सपाट 21,780 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है ओवरऑल मार्केट में सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो, IT और फार्मा सेक्टर में है, जबकि बिकवाली मेटल और बैंकिंग सेक्टर में है. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 354 अंक गिरकर 71,731 पर बंद हुआ था