Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 167 अंक चढ़ा, निफ्टी 22400

व्यापार

शेयर बाजार में बुधवार को भी हरे निशान पर कारोबार की शुरूआत हुई। सेंसेक्स 152.05 (0.20%) अंकों की बढ़त के साथ 73,908.99 के स्तर पर जबकि निफ्टी 41.71 (0.19%) अंक उछलकर 22,409.70 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।