शेयर बाजार में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को हरे निशान पर शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ 71,700 के पार जबकि निफ्टी 80 अंकों की मजबूती के साथ 21,600 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयरों में दिखी। गुरुवार के कारोबार के दौरान बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर 2-3 फीसदी की उछाल के साथ निफ्टी में टॉप गेनर के रूप में कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, बीपीसीएल टॉप लूजर के रूप में कारोबार करता दिखा। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 535 अंक चढ़कर 71,356 के स्तर पर बंद हुआ।
