उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक केतनी सिंह ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने बलिया के मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग वार्ड बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें हमारे त्योहारों से दिक्कत है तो हमारे साथ इलाज कराने से भी उन्हें दिक्कत होगी। उन्होंने कहा कि बलिया में जो अस्पताल बन रहा है उसमें दिवाली पर ही एक अलग वार्ड बना देना चाहिए था। केतकी सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा में दिक्कत होती है। हो सकता है कि हमारे साथ इलाज करवाने में भी उनको दिक्कत होगी। उन्होंने कहा कि योगी जी को एक कमरा और बना देना चाहिए, ताकि मुसलमान वहां दूसरी विंग में जाकर अपना इलाज करवाएं। मेडिकल कॉलेज में अलग से विंग होगा मुसलमानों के लिए तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। पता नहीं कौन हमारे खाने में थूक दे। यूपी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने भी एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि होली के रंग से जिसे भी ज्यादा दिक्कत हो रही है, वो हिजाब पहन ले। उन्होंने कहा कि जैसे मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनती हैं, पुरुष भी हिजाब पहन लें। हिजाब इसलिए पहनें जिससे आपकी टोपी और शरीर सुरक्षित रहे।
