‘नकली भारत विरोधी कंटेंट’ प्रकाशित करने के लिए सात भारतीय और एक पाकिस्तान स्थित YouTube चैनल ब्लॉक

राष्ट्रीय

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था संबंधी गलत सूचना फैलाने के मामले में आठ यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए. बता दें, इनमें 7 भारतीय और एक पाकिस्तानी चैनल था.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा, ‘सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए 8 YouTube चैनलों को ब्लॉक करता है. 7 भारतीय और 1 पाकिस्तान स्थित YouTube समाचार चैनल IT नियम, 2021 के तहत अवरुद्ध हैं. अवरुद्ध YouTube चैनलों को 114 करोड़ से अधिक बार देखा गया था; और 85 लाख 73 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. YouTube पर ब्लॉक किए गए चैनलों द्वारा नकली भारत विरोधी सामग्री का मुद्रीकरण किया जा रहा था.’