सेक्स रैकेट का खुलासा, OYO होटल से 7 लड़कियों का रेस्क्यू

राष्ट्रीय

राजधानी नई दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस दौरान 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और 7 महिलाओं का रेस्क्यू करवाया है. दरअसल, थाना सेक्टर-39 पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि दादरी रोड सेक्टर-41 के OYO होटल में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है.

सूचना के आधार पर बुधवार की रात पुलिस ने छापा मार होटल से 7 लड़कियों का रेस्क्यू किया. साथ ही मौके से पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया. होटल से पुलिस को कई आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं.

नोएडा पुलिस के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सूचना के बाद सेक्टर 41 दादरी रोड पर स्थित OYO होटल में छापा मारकर देह व्यापार में लिप्त 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 7 महिलाओं का भी रेस्क्यू किया गया. आगे की अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

बेडरूम में हनीट्रैप और वर्दी वाले ब्लैकमेलर

उधर, दिल्ली पुलिस ने इसी माह एक सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश किया था. यह गैंग सोशल मीडिया के जरिए खूबसूरत लड़कियों के जरिए अपना शिकार बनाती थी. इन लोगों के अपराध करने का तरीका यह था कि लड़कियां शिकार को एक फ्लैट में लेकर आती थीं और बेडरूम में कपड़े उतार देती थीं. यह सबकुछ एक बंद कमरे में होता था और तभी कुछ लोग कमरे का दरवाजा खटखटाते थे और फिर एंट्री होती थी नकली पुलिसवालों की.

दरअसल, दिल्ली की शहदरा पुलिस को एक शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे एक लड़की ने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया था. शिकायतकर्ता ने तब एक महिला के साथ वॉट्सएप पर बातचीत शुरू की, जिसने अपना नाम रवीना (बदला हुआ नाम) बताया और खुद को एक मसाज गर्ल के तौर पर इंट्रोज्यूस किया. दोनों में वॉट्सएप के जरिए दोस्ती हो गई. अगले ही दिन शिकायतकर्ता और रवीना की मुलाकात सिग्नेचर ब्रिज पर हुई. रवीना एक अन्य महिला के साथ आई थी और उसने दूसरी लड़की को अपनी सहेली बताया.

कुछ ही देर बाद रवीना ने शिकायतकर्ता को अपनी सहेली के घर चलने के लिए कहा और इसके बाद वो एक कमरे में चले गए. कुछ देर बाद अचानक किसी ने दरवाजा खटखटाया और अचानक दरवाजे के सामने 4-5 लोग आ गए, जिसमें से उन्होंने अपना परिचय क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी, मकान मालिक के रूप में और एक महिला ने खुद को एनजीओ का सदस्य बताया.

एक शख्स तो बाकायदा वर्दी में था और खुद को दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर बता रहा है. इस वर्दीवाले ने शिकायकर्ता को धमकी दी कि वह उसे POCSO मामले में फंसा देंगे, क्योंकि वह नाबालिग लड़की के साथ संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था.

इतना ही नहीं, इन लोगों ने शिकायतकर्ता का फोन भी ले लिया और उसके फोन से लड़की की बातचीत का सारा डेटा डिलीट कर दिया. वर्दीवाले और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट भी की और कहा कि 10 लाख रुपये दो नहीं तो झूठे मामले में फंसा देंगे. जब शिकायतकर्ता ने रुपये देने से मना किया तो वर्दीधारी लोगों ने उसे पुलिस मुख्यालय ले जाने की धमकी दी और बाहर कार में बैठने को कहा. फिर वर्दी में पुरुष और दूसरा कथित क्राइम ब्रांच का अधिकारी शिकायतकर्ता को कार में ले जाने लगे. जैसे ही वे सीएनजी पंप दिल्ली रोड के सामने पहुंचे, शिकायतकर्ता ने कहा कि वह पैसे की व्यवस्था करेगा. इसके बाद वर्दीवालों ने कार रोक दी. इस बीच शिकायतकर्ता ने किसी तरह कार से बाहर निकला और उसकी चीख-पुकार सुनकर भीड़ जमा हो गई और खुद को पुलिस कर्मी बताने वाले लोगों को पकड़ लिया.

एक पीसीआर कॉल की गई और बाद में आरोपी की पहचान सनी सुनेजा के रूप में की गई और उसे पुलिस को सौंप दिया गया. आरोपी सनी से पूछताछ की गई और उन्हें मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. सनी की निशानदेही पर पुलिस ने ब्लैकमेलिंग करने वाली लड़की रवीना को गिरफ्तार कर लिया. ब्लैकमेलिंग का शिकार फंसाने वाली रवीना बुराड़ी में ब्यूटी पार्लर चलाती थी और पहले भी ब्लैकमेलिंग के केस में गिरफ्तार हो चुकी है. सनी और रवीना के अलावा पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पुलिस की वर्दी, मोबाइल फोन और कार बरामद हुई.

रशियन बताकर भेजी जाती थी उज्बेकिस्तानी लड़की

बीते दिनों ही मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में ही सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था. पुलिस ने इस मामले में एक विदेशी युवती सहित तीन लड़कियों और रैकेट चलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार की गई लड़की उज्बेकिस्तान की बताई गई, जिसे रशियन बताकर ग्राहकों के पास भेजा जाता था.

दरअसल, तेजाजी नगर थाना पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिली थी कि रानी बाग कॉलोनी में मौजूद ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दबिश के दौरान पुलिस ने ब्यूटी पार्लर से 3 लड़कियों और रैकेट चलाने वाले सरगना जावेद को गिरफ्तार किया. मगर, इस दौरान रैकेट चलाने में जावेद का साथ देने वाली उसकी पत्नी मौके से भाग निकलने में कामयाब रही.

पुलिस के मुताबिक, फ्लैट में ब्यूटी पार्लर की आड़ में सैक्स रैकेट ऑपरेट किया जा रहा था. जावेद इस रैकेट को ऑपरेट करता था. तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो दिल्ली और एक लड़की उज्बेकिस्तान की है.